Copyright bhopalsamachar

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh, Bhopal) द्वारा वर्ष 2026 की मुख्य परीक्षाओं (Main Examinations) का संशोधित कार्यक्रम (Revised Time Table) जारी किया गया है। यह सूचना परीक्षा कार्यक्रम क्रमांक/४१४१/प.स./२०२५ (Notification No. 4141/P.S./2025) के तहत दिनांक 27/10/2025 को जारी की गई है। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा (High School Certificate Main Examination - 10th), हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा (Higher Secondary Certificate Main Examination - 12th) (नियमित/स्वाध्यायी छात्रों के लिए), और डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन (Diploma in Pre-School Education - D.P.S.E.) परीक्षाएँ शामिल हैं। MPESB EXAM Timing and General Instructions सभी मुख्य परीक्षाओं का समय प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक (Time: 09:00 a.m. to 12:00 Noon) निर्धारित किया गया है। • सभी परीक्षार्थियों (All Examinees) को परीक्षा केंद्र पर प्रातः 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। • परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। • परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष (Examination Room) में प्रातः 8:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। • परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले (यानी प्रातः 8:50 बजे से) उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) और 5 मिनट पहले (यानी प्रातः 8:55 बजे से) प्रश्न-पत्र (Question Paper) वितरित किए जाएंगे। • यदि परीक्षा की तिथि को शासन द्वारा कोई सार्वजनिक (Public) या स्थानीय अवकाश (Local Holiday) घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएँ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होंगी। • मण्डल (Board) आवश्यकता पड़ने पर तिथि और समय में कभी भी परिवर्तन कर सकता है, किन्तु इसकी सूचना संचार माध्यमों (communication mediums) से सुनिश्चित की जाएगी। MP BOARD Practical Examinations नियमित (Regular) और स्वाध्यायी (Self-Study) छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ (Practical Examinations) उनके विद्यालय/आवंटित परीक्षा केंद्र पर 10.02.2026 से 10.03.2026 के बीच संचालित की जाएंगी। • परीक्षार्थियों को अपनी प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियाँ और समय जानने के लिए संबंधित प्राचार्य (Principal) या केन्द्राध्यक्ष (Center Head) से संपर्क करना होगा। • आवश्यकता पड़ने पर, प्रायोगिक परीक्षाएँ अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकती हैं। Higher Secondary Certificate Main Examination 12th - Revised Schedule हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2026 (नियमित/स्वाध्यायी) का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है: • 07.02.2026 (शनिवार): हिन्दी (HINDI)। • 09.02.2026 (सोमवार): उर्दू (URDU) / मराठी (MARATHI)। • 10.02.2026 (मंगलवार): अंग्रेजी (ENGLISH)। • 13.02.2026 (शुक्रवार): भौतिक शास्त्र (PHYSICS), अर्थशास्त्र (ECONOMICS), एनिमल हस्बेंडरी मिल्क ट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिशरी (ANIMAL HUS. MILK TRADE, POULTRY FARMING & FISHERY), विज्ञान के तत्व (ELEMENTS OF SCIENCE), भारतीय कला का इतिहास (HISTORY OF INDIAN ART & WORLD ART), बायोटेक्नोलॉजी (BIOTECHNOLOGY), गायन वादन (GAYAN VADAN), तबला पखावज (TABLA PAKHAVAJ)। • 14.02.2026 (शनिवार): संस्कृत (SANSKRIT)। • 17.02.2026 (मंगलवार): रसायन शास्त्र (CHEMISTRY), इतिहास (HISTORY), व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDIES), गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (HOME MANAGEMENT NUTRTITION & TEXTILE) आदि विषय। • 19.02.2026 (गुरुवार): मनोविज्ञान (PSYCHOLOGY)। • 20.02.2026 (शुक्रवार): NSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समस्त विषय और शारीरिक शिक्षा (SHARIRIK SHIKSHA)। • 21.02.2026 (शनिवार): कृषि (AGRICULTURE), होम साइंस (गृह विज्ञान), एकाउन्टेन्सी (ACCOUNTANCY)। • 23.02.2026 (सोमवार): बायोलॉजी (BIOLOGY)। • 25.02.2026 (बुधवार): गणित (MATHEMATICS)। • 26.02.2026 (गुरुवार): राजनीति शास्त्र (POLITICAL SCIENCE)। • 27.02.2026 (शुक्रवार): इनफॉर्मेटिक प्रेक्टिसेस (INFORMATIC PRACTICES)। • 02.03.2026 (सोमवार): समाजशास्त्र (SOCIOLOGY), भूगोल (GEOGRAPHY), शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य (ANATOMY PHYSIOLOGY & HEALTH) आदि विषय। • 05.03.2026 (गुरुवार): क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर (CROP PRODUCTION & HORTICULTURE), स्टिल लाईफ एण्ड डिज़ाइन (STILL LIFE & DESIGNE)। High School Certificate Main Examination 10th - Schedule हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2026 (नियमित/स्वाध्यायी) का कार्यक्रम इस प्रकार है: • 11.02.2026 (गुरुवार): हिन्दी (HINDI)। • 13.02.2026 (शुक्रवार): उर्दू (URDU)। • 14.02.2026 (शनिवार): NSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स (AI)। • 17.02.2026 (मंगलवार): अंग्रेजी (ENGLISH)। • 19.02.2026 (गुरुवार): संस्कृत (SANSKRIT)। • 20.02.2026 (शुक्रवार): मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, एवं मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए विषय (चित्रकला, गायन वादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर)। • 24.02.2026 (मंगलवार): गणित (MATHEMATICS) (Standard एवं Basic दोनों)। • 27.02.2026 (शुक्रवार): विज्ञान (SCIENCE)। • 02.03.2026 (सोमवार): सामाजिक विज्ञान (SOCIAL SCIENCE)। Diploma in Pre-School Education D.P.S.E. Main Examination Schedule यह परीक्षा द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (Two-Year Course) के लिए है, और इसका समय भी प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक है। प्रथम वर्ष (First Year) के मुख्य पेपर: • 10-02-2026 (मंगलवार): प्रथम प्रश्न पत्र (First Paper) – पूर्व प्राथमिक शिक्षा के सिद्धांत एवं उसका भारत में ऐतिहासिक विकास। • 13-02-2026 (शुक्रवार): द्वितीय प्रश्न पत्र (Second Paper) – बाल विकास। • 16-02-2026 (सोमवार): तृतीय प्रश्न पत्र (Third Paper) – शिक्षण विधियां एवं साधन सामग्री。 • 18-02-2026 (बुधवार): चतुर्थ प्रश्न पत्र (Fourth Paper) – भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) तथा सामाजिक अध्ययन। द्वितीय वर्ष (Second Year) के मुख्य पेपर: • 11-02-2026 (बुधवार): प्रथम प्रश्न पत्र – बाल स्वास्थ्य आहार, पोषण एवं बाल कल्याण। • 14-02-2026 (शनिवार): द्वितीय प्रश्न पत्र – बाल मनोविज्ञान। • 17-02-2026 (मंगलवार): तृतीय प्रश्न पत्र – बाल शाला प्रबंधन एवं सामुदायिक जीवन। • 19-02-2026 (गुरुवार): चतुर्थ प्रश्न पत्र – पर्यावरण विज्ञान गणित।